Top hindi shayaris of all time
Top hindi shayaris of all time
Shayari, A shayari is something which is kind of a short poem of nearly 4 or more lines. To master the art of writing shayaris or to become a shayar, you must have excellent communication skills as well as basic understanding of hindi and urdu. It describes a person's internal feelings or emotions. It may be used as a stress buster. It is majorly used in the love or romance genre. But still,it can also be used in other genres like friendship and in movies also. So, are you interested in reading some shayaris? Here are some for you guys:-
जब जब मेरे दिल में,
तेरी यादों का पिटारा खोलने लगता हूं,
तब तब मेरे मस्तिष्क में,
तेरा मस्त इश्क़ डोलने लगता है।
तेरी याद में जिते ना मरते है,
तेरे ही ख़यालो में डूबे रहते है,
ये प्यार का कैसा एहसास है,
हर पल तुझे दुआओऺ में मांगते है।
तुम्हारे बिना ज़िन्दगी अधुरी हो गई है,
तुम मेरी चाहत नहीं, ज़िन्दगी बन गई हो,
इतनी मोहब्बत हो गई है तुमसे,
मेरा चैन,दर्द और आशिकी तुम जो बन गई हो।
So, these were some shayaris, some other good shayaris are written below:-
प्यार इश्क़ मोहब्बत सब धोका है,
अभी भी संभल जाओ यारो मौका है,
मत पड़ना मेरे यार किसी फरेबी के प्यार में,
नहीं तोह कुछ सालो बाद सब्जी बेचते मिलोगे बाज़ार में।
ये कैसा इश्क़ कर रहे है हम,
जिससे मोहब्बत कर रहे है उसी से दूर जा रहे है हम,
हम तोह उसकी यादों में खोए रहते है,
वो किसी और को अपना बनाने में लगे रहते है।
किसी को इतना भी याद मत करो
की खुद को भूल जाओ
प्यार किया है
उससे हर वक्त एहसास मत दिलाओ
So, these were some shayaris, we hope that you may like our first blogpost.
Thank you
Excellent
ReplyDelete