Elephant killed in kerala


मानवता हुआ शर्मसार जानवरो से किया बुरा बर्ताव। 
   आज हम आपको ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जो आपका दिल और दिमाग दोनों देहला देंगे ।
भारत एक ऐसा देश है जहां जानवरो को भी पूजा जाता है लेकिन  जो केरल में हथिनी के साथ हुआ उसने पूरे मानव जाति को शर्मसार कर दिया है
एक हथिनी जब भूखे प्यासे किसी नगर में पहुंची तब लोगो ने उसे पटाको से भरा अनाज दिया जैसे ही हथिनी से उसे ग्रहण किया पटाका फूट गया और हथिनी दर्द से कराहने लगी ।
दर्द से बचाव के लिए हथिवी पानी में कूद गई
लेकिन अपना प्राण गवा बैठी ।
वन विभाग की मानें तो हथिनी गर्वभती थी ।
मनुष्य के खुरापाती दिमाग ने दो बेजुबान जानवर की जान ले ली ।
अगर ऐसा ही चलता रहा तोह जो भी पशु पक्षी है उसका भी विनाश हो जाएगा और प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाएगा और मानव अपना ही जनजीवन संकट में डाल देगा

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Top hindi shayaris of all time

Is 21st June the Baap of 2020